शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव समेत दो दर्जन अधिकारियों पर फर्जीवाड़े का केस दर्ज

मुजफ्फरपुर-फर्जी टीईटी शिक्षकों को गलत तरीके से 10 करोड़ से अधिक के वेतन मद में भुगतान के मामले में मुजफ्फरपुर के सीजेएम कोर्ट ने शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आर के महाजन समेत दो दर्जन से अधिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है.

कोर्ट ने मुजफ्फरपुर के नगर थाना में सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. अधिवक्ता पंकज कुमार की शिकायत पर सुनवाई करते हुए सीजेएम कोर्ट ने आईपीसी की धारा 409,465,468,471, 120 बी और धारा 420 के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है.

कोर्ट में दिये आवेदन में मुजफ्फरपुर के मीनापुर और बंदरा प्रखंड में बड़े पैमाने पर फर्जी टीईटी शिक्षकों को वेतन मद में सरकारी राशि का भुगतान का आरोप लगाया गया है साथ ही जिले के सभी प्रखंडों में शिक्षा विभाग के सीडी मिलान कर सत्यापित शिक्षकों को ही भुगतान करने का आदेश के उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है।

Advertise with us