शनिवार को पटना में ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड, तापमान सबसे कम 4.8 डिग्री तक गिरा

पटना : देश के उत्तरी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी तथा पश्चिमी विक्षोभ के कारण बिहार की राजधानी पटना में न्यूनतम तापमान शनिवार को इस मौसम में सबसे कम 4.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार को पटना की ठंड ने इस साल की सर्दी के मौसम के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, पटना में शनिवार सुबह साढे पांच बजे न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो इस मौसम का सबसे कम तापमान है. गत 12 जनवरी को पटना का न्यूनतम तापमान गत 11 जनवरी के 10.4 डिग्री सेल्सियस की तुलना में घटकर सबसे कम 5.6 डिग्री सेल्सियस हो गया था. उसके बाद से न्यूनतम तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी है, जो शुक्रवार को 5 डिग्री सेल्सियस रहा था.मकर संक्रांति के अवसर पर पटना में शनिवार को भी बेहतर धूप निकली है, पर न्यूनतम तापमान शुक्रवार के 5 डिग्री सेल्सियस की तुलना में शनिवार को घटकर 4.8 डिग्री सेल्सियस हो गया. वहीं, प्रदेश के गया जिले में शनिवार को न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि शुक्रवार को इस मौसम में सबसे कम 4.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया था. प्रदेश के दो अन्य प्रमुख शहरों भागलपुर और पूर्णिया का न्यूनतम तापमान शुक्रवार को क्रमश: 8 और 4.3 डिग्री सेल्सियस रहा था, जो शनिवार को क्रमश: 7.5 और 5.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

Advertise with us