लखीसराय-गहरे पानी वाले घाटों पर नहीं चलेंगे नाव

लखीसराय- पर्व की तैयारियों मे जिला प्रशासन जुट गया है । ज़िलाधिकारी सुनील कुमार , पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार , अनुमंडल पदाधिकारी अंजनी कुमार , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार एवं अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से नदी घाटों एवं तालाबों का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने लक्खीसराय एवं बड़हिया शहरी क्षेत्र के छठ घाटों का निरीक्षण कर साफ़-सफ़ाई से लेकर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया. घाटों के निरीक्षण के बाद अनुमंडल पदाधिकारी अंजनी कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गंगा , किउल व हरूहर नदी घाटों पर गहरे तालाब वाले घाटों पर नाव के परिचालन पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. उन्होंने बताया कि ज़िलाधिकारी के निर्देशानुसार गहरे पानी वाले घाटों पर छ: एवं सात नवंबर को दोपहर तक कोई भी नीजी नाव का परिचालन नहीं होगा. सिर्फ़ सरकारी नावों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी का जाएगी.

Advertise with us