राष्ट्रीय राजमार्ग का होगा चौड़ीकरण, 500 किमी एनएच होगा सात से दस मीटर चौड़ा

पटना. राज्य में 500 किलोमीटर एनएच का विस्तार होगा. इसके तहत सड़क को सात से दस मीटर चौड़ा किया जायेगा. इसमें 325 किलोमीटर सड़क के चौड़ीकरण पर काम शुरू है. शेष 175 किलोमीटर सड़क के चौड़ीकरण के लिए मार्च तक कांट्रैक्टर का चयन हो जायेगा.
सड़क, परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने राज्य की सड़कों को एनएच में बदलने के लिए पहले से निर्धारित किलोमीटर में बढ़ोतरी की है.

मंत्रालय ने 212 किलोमीटर से बढ़ा कर 500 किलोमीटर कर दिया है. इसके अलावा एनएच के चौड़ीकरण का कार्य की सीमा 184 किलोमीटर से बढ़ा कर 300 किलोमीटर किया है. सड़क के मामले में बिहार का कोटा बढ़ाने के लिए केंद्र पर दबाव बनाया जा रहा था. इस संबंध में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिख कर बिहार का कोटा बढ़ाने का आग्रह किया था.

पथ निर्माण विभाग के आधिकारिक सूत्र ने बताया कि मंत्रालय द्वारा इस साल के लिए निर्धारित सड़क निर्माण में बढ़ोतरी की गयी है.
विभाग ने 325 किलोमीटर सड़क निर्माण का काम शुरू किया है. इसमें एनएच 28 बी, 527 ए, 327 ए, 99, 82, 105 सहित अन्य सड़क है. शेष 175 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए टेंडर प्रोसेस चल रहा है. इस वित्तीय वर्ष में सड़कों का निर्माण काम शुरू हो जायेगा.

इन सड़कों का होना है चौड़ीकरण
एनएच 527ए पोखरनी-झंझारपुर
एनएच82 बिहारशरीफ-गया
एनएच30ए फतुहा-बाढ़
एनएच 28बी छपवा-छतौनी
एनएच98 महाबलीपुर-हरिहरगंज
एनएच99 डोभी – चतरा
एनएच 105 दरभंगा-जयनगर
एनएच327ए सुपौल-भपटियाही
एनएच 104 चकिया-मधुबन
सड़क की स्थिति
नेशनल हाइवे- 4620 किलोमीटर
स्टेट हाइवे – 4253 किलोमीटर
जिला सड़क – 10633 किलोमीटर

Advertise with us