राजेंद्र मेनन बने पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस, आज राजभवन में ली शपथ

पटना हाईकोर्ट के नये मुख्य न्यायाधीश के तौर पर जस्टिस राजेंद्र मेनन ने आज शपथ ली. राजभवन में आज राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने उन्हें शपथ दिलाई.
इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार , उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी,नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार समेत कई मंत्री और नेता मौजूद थे.
इस शपथ ग्रहण समारोह में हाईकोर्ट के कई जस्टिस और वरीय अधिवक्ता भी मौजूद रहे. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नए मुख्य न्यायाधीश जस्टिस राजेंद्र मेनन को बधाई दी. राजेंद्र मेनन पटना हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस बनने से पहले मध्य प्रदेश हाइकोर्ट में जस्टिस थे.
पटना हाइकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रुप में कार्यरत हेमंत गुप्ता को मध्य प्रदेश हाइकोर्ट और पटना हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति नवनीति प्रसाद को केरल हाइकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया था.

Advertise with us