यौन उत्पीड़न मामला : SC ने आसाराम की जमानत याचिका खारिज की, 1 लाख का जुर्माना ठोका

नयी दिल्‍ली : नाबालिग से रेप के आरोप में तीन साल से भी अधिक समय से जेल में बंध आसाराम बापू को सुप्रीम कोर्ट से आज जोरदार झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने आज उनके जमानत याचिका को खारिज कर दिया और अपनी सेहत की झूठी मेडिकल रिपोर्ट देने के आरोप में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है और साथ ही 1 लाख का जुर्माना भी ठोका है.उच्चतम न्यायालय ने प्रवचनकर्ता और यौन उत्पीड़न मामलों में आरोपी आसाराम को चिकित्सकीय आधार पर जमानत देने से इनकार किया और अंतरिम जमानत नहीं देने के अपने पहले के आदेश में बदलाव करने से इनकार करते हुए कहा कि त्वरित अनुरोध विचारयोग्य नहीं है इसलिए इसे खारिज किया जाता है. सुप्रीम कोर्ट ने आज सुनवाई करते हुए आसाराम को कड़ी फटकार लगायी और कहा, हम इस बात को नजरअंदाज नहीं कर सकते कि मुकदमे को बेवजह लंबा खींचा जा रहा है और अभियोजन पक्ष के गवाहों पर हमले हुए जिनमें से दो की तो मौत भी हो गई.

Advertise with us