यमन पर ट्रंप प्रशासन का पहला हमला, 41 संदिग्ध आतंकी समेत 51 की मौत

अदन : ट्रंप प्रशासन के तहत यमन पर अमेरिका के पहले हमले में आज अल कायदा के 41 संदिग्ध आतंकवादी मारे गए जबकि 16 आम नागरिकों की भी जान गयी है. एक प्रांतीय अधिकारी और साथ ही एक कबायली सूत्र ने बताया कि बैदा प्रांत के यकला जिले पर तड़के हुए हमले में आठ महिलाओं और आठ बच्चों की भी मौत हो गई. अमेरिकी हमले का निशाना बने क्षेत्र के सूत्रों ने बताया कि हमला अल-कायदा से संबंद्ध तीन कबायली सरदारों के घरों को लक्ष्य कर के किया गया था.प्रांतीय अधिकारी ने बताया कि अपाचे हेलीकॉप्टर ने अल-कायदा के आतंकवादियों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे एक स्कूल, मस्जिद और एक चिकित्सकीय प्रतिष्ठान को भी निशाना बनाया.अधिकारी और अन्य सूत्रों ने बताया कि इस हमले में जो तीन प्रमुख कबायली सरदार मारे गए उनकी शिनाख्त अब्दुल रउफ, सुलतान अल-जहाब और सैफ अलावाइ अज जॉफी के रुप में की गई है. सूत्रों ने कहा कि ये अल-कायदा से गहरे रिश्तों के लिए जाने जाते थे

Advertise with us