बोले जीतन राम मांझी, लाचारी में गया एनडीए के साथ

धनबाद : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हिंदुस्तान अवाम मोरचा (हम) के प्रमुख जीतनराम मांझी ने मंगलवार को बड़ा बयान देते हुए कहा कि नीतीश कुमार के साथ महागठबंधन नहीं होता तो वे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साथ होते. जीतन राम मांझी ने यह बातें धनबाद के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए कहीं.

जीतन राम मांझी ने कहा कि यह कहावत है ना दुश्मन का दुश्मन दोस्त, उसी के तहत वे एनडीए में गये. उन्होंने कहा कि नीतीश अपने गठबंधन से परेशान हैं और उनके पास एनडीए के विकल्प के अलावा चारा भी नहीं है. हाल के दिनों में एनडीए से उनके रिश्ते भी मधुर हुए हैं.

मांझी ने कहा कि बिहार में शराबबंदी के नाम पर नाटक किया जा रहा है. यह नीतीश सरकार का तानाशाही रवैया है. उन्होंने नोटबंदी पर पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की और कहा कि नीतीश काम नहीं, सिर्फ ब्रांडिंग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर नीतीश कुमार एनडीए में गये तो वे लालू प्रसाद के साथ जा सकते है.

Advertise with us