बिहार सेक्स स्कैंडल केस : निखिल की जमानत पर आज सुनवाई, कुर्की-जब्ती के दिख रहे आसार

पटना : यौनशोषण के मामले में फंसे ऑटोमोबाइल कारोबारी निखिल प्रियदर्शी की संपत्ति की पुलिस कुर्की-जब्ती करेगी. इस मामले की जांच कर रही विशेष टीम को गिरफ्तारी वारंट हासिल हो चुका है और अगर निखिल प्रियदर्शी कोर्ट के समक्ष हाजिर नहीं होते हैं, तो फिर उसकी संपत्ति का कुर्की-जब्ती होना तय है. पुलिस जल्द ही इश्तेहार के लिए कोर्ट में आवेदन देगी और कुर्की-जब्ती की प्रक्रिया को आगे बढ़ायेगी. इधर कोर्ट में बुधवार को फुलवारी निवासी सोयब हसन का बयान कलमबंद किया गया. हालांकि, उनके बयान को सीलबंद कर दिया गया है. विदित हो कि मंगलवार को एससीएसटी की विशेष अदालत के जज अखिलानंद दूबे ने एसआइटी की अर्जी को मंजूरी देते हुए वारंट जारी किया था. हालांकि निखिल की जमानत याचिका पर गुरुवार को सुनवाई होगी.

निखिल को पकड़ने के लिए विशेष टीम की ओर से छापेमारी की जा रही है. हालांकि, निखिल प्रियदर्शी भूमिगत हो गया है और एसआइटी के प्रयास के बाद भी सफलता नहीं मिल रही है. पुलिस को उसके कुछ मोबाइल नंबर मिले थे, लेकिन उक्त मोबाइल नंबर के माध्यम से भी एसआइटी उस तक नहीं पहुंच पायी है.

Advertise with us