बिहार : शराबबंदी के प्रावधानों को ले सर्वदलीय बैठक आज, BJP भी होगी शामिल

बिहार सरकार ने आज शराबबंदी के प्रावधानों को लेकर राजनीतिक दलों से सुझाव के लिए सर्वदलीय बैठक आयोजित की है। बैठक में भाजपा भी शामिल रहेगी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी पर आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है। उन्होंने सभी दलों से शराबबंदी के लिए बने कानून के संबंध में सुझाव मांगे हैं। पिछले सप्ताह वह इस विषय पर समाज के विभिन्न वर्गों के साथ बैठक कर उनकी राय ले चुके हैं। सुझाव लेने का यह दौर विपक्ष के इस आरोप की पृष्ठभूमि में आरंभ किया गया है कि शराबबंदी के लिए बना कानून सख्त है।
प्रदेश में आंशिक शराबबंदी की घोषणा पहली अप्रैल, 2016 को की गई थी। उसके तुरंत बाद 5 अप्रैल, 2016 को सूबे में पूर्ण शराबबंदी लागू कर दी गई। लेकिन, शराबबंदी कानून के कुछ प्रावधानों का विपक्ष शुरू से ही विरोध कर रहा है।

Advertise with us