बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र कल से होगा शुरू, लागू रहेगी धारा 144

पटना : बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से दो दिसंबर तक चलेगा. इसके मद्देनजर सदर एसडीओ माधव कुमार सिंह ने विधानसभा की ओर से ओर धारा 144 लागू की है. अब प्रतिबंधित क्षेत्र में कोई भी प्रदर्शन या जुलूस, धरना, घेराव व लाउडस्पीकर नहीं बजेंगे. शुक्रवार से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र हंगामेदार होने के आसार हैं. विपक्ष ने शराबबंदी कानून में संशोधन को लेकर विरोधी सुर अलाप रहा है. इसके साथ ही, इस दौरान सरकार की ओर से कई महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजनाओं को भी पेश किये जाने की संभावना है.

Advertise with us