बिहार रेजिमेंट सेंटर की 75वीं वर्षगांठ आज, आयेंगे थल सेनाध्यक्ष

दानापुर : भारतीय थल सेनाध्यक्ष जनरल दलबीर सिंह सुहाग बिहार रेजिमेंट सेंटर की 75 वीं वर्षगांठ पर आयोजित हीरक जयंती समारोह में शनिवार को भाग लेंगे. सेनाध्यक्ष परेड में रेजिमेंट की तीन नयी बटालियनों 18 वीं, 19 वीं व 20 वीं को कलर प्रजेंटेशन में ध्वज प्रदान करेंगे.
रेजिमेंट के सैन्य अधिकारिक से मिली जानकारी के मुताबिक थल सेनाध्यक्ष शनिवार को सुबह में सेना के विशेष आयेंगे. सेनाध्यक्ष को रेजिमेंट के परेड मैदान में जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया जायेगा. सेनाध्यक्ष ड्रील मैदान में हीरक जयंती समारोह पर आयोजित मोटरसाइकिल डिस्ले, कलर प्रजेंटेशन व मिलन परेड में भाग लेंगे. सूत्रों ने बताया कि रेजिमेंट के ड्रील मैदान में शनिवार की सुबह 9 से 10 बजे तक सेना के जवानों द्वारा मोटरसाइकिल डिस्ले कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. इसके बाद 10.30 से 11.40 बजे कलर प्रजेंटेशन परेड होगा. इसके बाद दो बजे रेजिमेंट के जेसीओ मेस में सह भोज का आयोजन होगा़ इसमें सैन्य अधिकारियों भाग लेंगे. 20 नवंबर रविवार की सुबह 8.30 से 9 बजे तक रेजिमेंट के शहीद स्मारक पर वीर सपूतों को श्रद्धाजंलि अर्पित की जायेगी.

इसके बाद 9.15 से 10.45 तक रेजिमेंट के नवलख मंदिर व संत लूक गिरजाघर में विशेष पूजा-अर्चना व प्रार्थना की जायेगी. रेजिमेंट के अखौड़ा हॉल में 11 से 12.15 तक सैनिक सम्मेलन आयोजित किया जायेगा. रेजिमेंट के कलिंग स्टेडियम में 12.30 से 2 बजे तक बड़खाना सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसको लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. रेजिमेंट में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है.

इधर, इसके बाद भी रेजिमेंट के समारोह में बिना टैक्सी नंबर के गाड़ी का परिचालन किया जा रहा है. इसको लेकर खुफिया विभाग ने अति गोपानीय रिपोर्ट गृह मंत्रालय को भेजी है. निजी गाड़ी चालकों का पुलिस से चरित्र का सत्यापन किये बिना ही सेना इलाकों में गाड़ी का परिचालन कर रहे हैं.

वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर शनिवार की सुबह 8.30 से 11.30 बजे तक छावनी क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, जबकि एंबुलेस , पुलिस वाहन व सरकारी वाहन पर यह प्रतिबंध नहीं लागू होगा.

जनरल दलबीर सिंह रेजिमेंट की 18,19 व 20 वीं बटालियन को प्रदान करेंगे ध्वज

दानापुर : भारतीय थल सेनाध्यक्ष जनरल दलबीर सिंह सुहाग बिहार रेजिमेंट सेंटर की 75 वीं वर्षगांठ पर आयोजित हीरक जयंती समारोह में शनिवार को भाग लेंगे. सेनाध्यक्ष परेड में रेजिमेंट की तीन नयी बटालियनों 18 वीं, 19 वीं व 20 वीं को कलर प्रजेंटेशन में ध्वज प्रदान करेंगे.
रेजिमेंट के सैन्य अधिकारिक से मिली जानकारी के मुताबिक थल सेनाध्यक्ष शनिवार को सुबह में सेना के विशेष आयेंगे. सेनाध्यक्ष को रेजिमेंट के परेड मैदान में जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया जायेगा. सेनाध्यक्ष ड्रील मैदान में हीरक जयंती समारोह पर आयोजित मोटरसाइकिल डिस्ले, कलर प्रजेंटेशन व मिलन परेड में भाग लेंगे. सूत्रों ने बताया कि रेजिमेंट के ड्रील मैदान में शनिवार की सुबह 9 से 10 बजे तक सेना के जवानों द्वारा मोटरसाइकिल डिस्ले कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. इसके बाद 10.30 से 11.40 बजे कलर प्रजेंटेशन परेड होगा. इसके बाद दो बजे रेजिमेंट के जेसीओ मेस में सह भोज का आयोजन होगा़ इसमें सैन्य अधिकारियों भाग लेंगे. 20 नवंबर रविवार की सुबह 8.30 से 9 बजे तक रेजिमेंट के शहीद स्मारक पर वीर सपूतों को श्रद्धाजंलि अर्पित की जायेगी.

इसके बाद 9.15 से 10.45 तक रेजिमेंट के नवलख मंदिर व संत लूक गिरजाघर में विशेष पूजा-अर्चना व प्रार्थना की जायेगी. रेजिमेंट के अखौड़ा हॉल में 11 से 12.15 तक सैनिक सम्मेलन आयोजित किया जायेगा. रेजिमेंट के कलिंग स्टेडियम में 12.30 से 2 बजे तक बड़खाना सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसको लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. रेजिमेंट में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है.

इधर, इसके बाद भी रेजिमेंट के समारोह में बिना टैक्सी नंबर के गाड़ी का परिचालन किया जा रहा है. इसको लेकर खुफिया विभाग ने अति गोपानीय रिपोर्ट गृह मंत्रालय को भेजी है. निजी गाड़ी चालकों का पुलिस से चरित्र का सत्यापन किये बिना ही सेना इलाकों में गाड़ी का परिचालन कर रहे हैं.

वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर शनिवार की सुबह 8.30 से 11.30 बजे तक छावनी क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, जबकि एंबुलेस , पुलिस वाहन व सरकारी वाहन पर यह प्रतिबंध नहीं लागू होगा.

Advertise with us