नीतीश की चेतना सभा में भिड़े राजद-जदयू नेता

पूर्वी चंपारण: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आजकल निश्चय यात्रा पर हैं. आज दूसरे दिन वे पूर्वी चंपारण में एक जनसभा को संबोधित करने वाले थे कि इस सभा में उनके पहुंचने से पहले मंच पर बैठने को लेकर राजद और जदयू के नेता अापस में भिड़ गए. विवाद मंच पर आगे बैठने को लेकर था. बाद में पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा फिर उन्हें शांत कराया गया. मोतिहारी के जिला स्कूल परिसर में आयोजित मुख्यमंत्री की चेतना सभा शुरू होने से पहले जिला स्कूल में बने मंच पर बैठने को लेकर विधान पार्षद सतीश कुमार व ढाका के विधायक फ़ैसल रहमान आमने-सामने हो गए. दोनों के तीखी बातचीत हुई. फिर फ़ैसल मंच से उतर गए. लेकिन मंच पर पहुँचे नेताओं ने तत्काल स्थिति पर क़ाबू पा लिया. दोनों नेता मंच पर बैठे हैं.

इसके बाद सभा के दौरान स्थानीय चेतना समिति के सदस्य भी मुख्यमंत्री का भाषण सुनने आए थे जिन्होंने अपने हाथों में तख्तियां टांग रखी थीं जिसमें अपने इलाके में हो रही समस्या और विकास कार्य की हालत से मुख्यमंत्री को अवगत कराना चाहते थे लेकिन उन्हें पुलिस ने रोक दिया और मंच के सामने नहीं आने दिया, जिससे लोगों में आक्रोश देखा गया.

Advertise with us