प्रकाश पर्व : आठ जगहों पर होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

पटना : प्रकाश पर्व पर पटना में पांच की जगह अब आठ केंद्रों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. ये सांस्कृतिक कार्यक्रम 31 दिसंबर से पांच जनवरी तक पटना के एसके मेमोरियल हॉल, भारतीय नृत्य कला मंदिर, रवींद्र भवन, प्रेमचंद रंगशाला, बिहार ललित कला अकादमी, चैंबर ऑफ काॅमर्स, बिहार संग्रहालय और तख्त श्री हरिमंदिर परिसर के सांस्कृतिक केंद्र में होंगे.

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देश-विदेश के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. इनमें सात राज्यों के कलाकार भाग लेंगे. यह जानकारी कला, संस्कृति एवं युवा मामलों के मंत्री शिवचंद्र राम ने गुरुवार को प्रेस कान्फ्रेंस में दी. मंत्री ने बताया कि पंजाबी भाषा के अतिरिक्त भोजपुरी, अंगिका, वज्जिका, मैथिली और सूर्यपुरी में भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लोग लुत्फ उठा सकेंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन 31 दिसंबर को एसके मेमोरियल हॉल में होगा. इन सबके अलावा उस दिन गुरुवाणी का भी कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम अनाथ फाउंडेशन द्वारा पेश किया जायेगा.

Advertise with us