पूर्वी चंपारण पहुंचें सीएम नीतीश ने कहा – बदल रहा है बिहार

मुजफ्फरपुर: निश्चय यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार देर शाम पूर्वी चंपारण के जिला मुख्यालय मोतिहारी पहुंचे. मुख्यमंत्री जिला मुख्यालय स्थित जिला स्कूल मैदान में जनचेतना सभा को संबोधित किया. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हर अच्छे काम का विरोध होता है. एेसे ही बिहार में शराबबंदी का लगातार विरोध हो रहा है. उन्होंने कहा कि निश्चय यात्रा का विरोध करने वाले लोग मानसिक विकृति के शिकार हैं. बिहार शराबबंदी लागू करने वाला उदाहरण पेश करेगा. शराबबंदी लागू है और लागू रहेगा. सात निश्चय जन-जन का निश्चय है. शराबबंदी से बहुत बड़ा सामाजिक परिवर्तन आया है. अब पत्नियां कहती हैं कि जो पति शराब पीकर आता था पीटता था उससे डर लगता था आज वही पति सुंदर लगता है.
नीतीश ने कहा कि शराबबंदी से बिहार में अपराध में कमी आई है, सुख शांति में बढ़ोत्तरी हुई है. लोग खुश हैं. लेकिन विरोधी इसको लेकर हंगामा मचाते रहे हैं, लेकिन जब जनता शराबबंदी के साथ है तो फिर जिसको जो कहना हो करे.

गुरुवार को मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से पताही प्रखंड की परसौनी कपूर पंचायत पहुंचे. वहां उन्होंने विकास कार्यों का जायजा लिया. इसके बाद वे अरेराज जाकर नगर क्षेत्र में योजनाओं की पड़ताल की.
अरेराज से लौटकर संबोधित करेंगे. इसके बाद लोक शिकायत निवारण कार्यालय का निरीक्षण व अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. देर शाम मुजफ्फरपुर के लिए रवाना होंगे.

Advertise with us