पीएम मोदी का रोड शो खत्म, बाबा विश्वनाथ और काल भैरव के किए दर्शन

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी में रोड शो किया जो तकरीबन साढ़े तीन घंटे तक चला । इस रोड शो दौरान मोदी खुली गाड़ी में वाराणसी की सडकों पर जनता का अभिवादन करते रहे। मोदी ने बाबा विश्ववनाथ और काल भैरव की पूजा अर्चना की और इसके बाद वह जौनपुर में चुनावी सभा के लिए रवाना हो गए। यूपी चुनाव के अंतिम चरण के मतदान से पहले काशी को मथने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का रोड शो बीएचयू गेट से शुरू हुआ। तकरीबन 20 मिनट तक बाबा विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद पीएम काल भैरव मंदिर गए।img-20170304-wa0033

रोड शो के दौरान उमड़ी भारी भीड़ ने मोदी-मोदी के नारे भी लगाए। शहर के अस्सी अौर मैदागिन इलाके में बीजेपी और सपा समर्थक आमने सामने भी आए, जिसके बाद दोनों तरफ से जबरदस्त नारेबाजी हुई। modi-road-show

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोड शो को शुरू करने से पहले पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। बीएचयू पहुंचने पर उनका स्वागत खुद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ-साथ बीजेपी नेताअों ने किया था।

इससे पहले पीएम मोदी के पहुंचने से पहले ही सड़कों पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। बीएचयू गेट से मैदागिन तक जगह-जगह लोग ढोल-नगाड़ों के साथ नाच-गा रहे थे। सबसे ज्यादा उत्साह लंका, रविदास गेट, अस्सी, गोदौलिया, चौक, मैदागिन पर देखने को मिला।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा विश्वनाथ का 51 लीटर दूध से अभिषेक किया। पीएम के आगमन के मद्देनजर विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह को विशेष रूप से सजाया गया था।

यह तीसरा मौका था जब प्रधानमंत्री मोदी बाबा के दरबार में थे । पहली बार 17 नवंबर 2013 को मोदी पूजा करने पहुंचे थे। दूसरी बार लोस चुनाव में मिली बड़ी जीत के अगले दिन 17 मई 2014 को बाबा का विशेष पूजन किया।

बीजेपी के विधायक को विश्वनाथ मंदिर में जाने से रोका

इससे पहले शहर दक्षिणी से बीजेपी के विधायक श्यामदेव राय चौधरी को भी विश्वनाथ मंदिर में जाने से एसपीजी ने रोक दिया। उनका नाम सूची में नहीं होने का हवाला दिया गया था। सात बार से लगातार विधायक श्यामदेव का टिकट इस बार काट दिया गया है। इसे लेकर भी काफी दिनों तक बीजेपी का एक गुट विरोध करता रहा है। किसी प्रकार उन्हें मनाया गया और वह बीजेपी का प्रचार करने के लिए तैयार हुए

Advertise with us