पलानीसामी बने तमिलनाडु के नए मुख्यमंत्री, 15 दिनों में साबित करना होगा बहुमत

अन्नाद्रमुक की महासचिव शशिकला के भरोसेमंद ई. पलानीसामी तमिलनाडु के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं. उनके साथ 31 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. राजभवन में गवर्नर सी. विद्यासागर राव ने पलानीसामी को शपथ दिलाई. राज्यपाल ने पलानीसामी को 15 दिनों के भीतर विधानसभा में अपना बहुमत साबित करने को कहा है.
शपथ लेने के बाद पलानीसामी अन्नाद्रमुक संस्थापक एमजी रामचंद्रन और जयललिता के स्मारकों पर गए जहां उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित की। पलानीसामी ने शपथ ग्रहण समारोह के बाद अपने पहले मीडिया संवाद में संवाददाताओं से कहा कि वह सुनिश्चित करेंगे कि अम्मा की सरकार जारी रहे.वहीं तमिलनाडु विधानसभा के सचिव जमालुदीन ने कहा कि विश्वास मत परीक्षण 18 फरवरी को होगा. इस बीच मुख्यमंत्री ने अपने मंत्रियों के बीच विभागों का वितरण कर दिया है. उन्होंने गृह, वित्त, लोकनिर्माण, राजमार्ग और छोटे बंदरगाह जैसे अहम विभाग अपने पास ही रखे हैं. जयललिता और पन्नीरसेल्वम मंत्रिमंडलों के समय उनके पास लोकनिर्माण, राजमार्ग और छोटे बंदरगाह जैसे अहम विभाग थे.

Advertise with us