पन्नीरसेल्वम की बगावत के पीछे डीएमके, किसी भी जांच का सामना करने को तैयार: शशिकला

तमिलनाडु की सियासत में बीते 24 घंटे में नाटकीय घटनाक्रम हुए हैं. ओ पन्नीरसेल्वम ने बागी रुख अपनाते हुए फिर से मुख्यमंत्री पद की दावेदारी ठोक दी है. उन्होंने जयललिता की मौत की न्यायिक जांच के आदेश भी दे दिए. उनके निशाने पर रहीं एआईएडीएमके की महासचिव शशिकला नटराजन ने इस सियासी भूचाल के बाद पहली बार Network18 को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया है. राजनीतिक उठापटक के बाद किसी भी टीवी चैनल को दिया उनका यह पहला इंटरव्यू है.
पन्नीरसेल्वम के बाद अगले मुख्यमंत्री के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैंने सरकार बनाने के लिए राज्यपाल को सभी जरूरी दस्तावेज सौंप दिये हैं. इसमें जरूरी सभी विधायकों के हस्ताक्षर भी हैं. जयललिता की मौत पर उठ रहे सवालों पर शशिकला ने कहा कि मैं जयललिता की मौत पर किसी भी तरह की जांच का सामना करने को तैयार हूं.

Advertise with us