पटना सेक्स रैकेट: मामले में नया मोड़, निखिल के पिता ने लगाए सनसनीखेज़ आरोप

पटना : बिहार के एक पूर्व मंत्री की बेटी से दुष्कर्म व सेक्स रैकेट संचालन के आरोपों से घिरे ऑटोमोबाइल कारोबारी निखिल प्रियदर्शी की रिट याचिका पर आज पटना हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. वहीं निखिल के रिटायर्ड आइएएस पिता कृष्ण बिहारी प्रसाद सिन्हा ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए आरोप लगाया है कि सीआइडी के आइजी (कमजोर वर्ग) अनिल किशोर यादव ने पटना एम्स के तत्कालीन निदेशक जीके सिंह को फंसाने के लिए उनके आइपीएस दामाद राजीव रंजन से मदद मांगी थी.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक निखिल प्रियदर्शी के पिता ने राज्य के गृह सचिव आमिर सुबहानी और डीजीपी पीके ठाकुर को आवेदन देकर इस मामले की जांच कर रही सीआइडी के आइजी (कमजोर वर्ग) अनिल किशोर यादव पर कई आरोप लगाए हैं. निखिल के पिता ने आइजी को उनके मामले की जांच से उन्हें अलग करने की भी मांग की है. वहीं आइजी का कहना है कि निखिल का परिवार उनकी जांच को प्रभावित करने की हर स्तर पर कोशिश कर रहा है.

Advertise with us