नोटबंदी के बाद अब हो नसबंदी : गिरिराज सिंह

नवादा : केंद्रीय मंत्री एवं बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने शनिवार को कहा कि नोटबंदी के बाद अब नसबंदी के लिए कानून बनाने की जरूरत है. भाजपा नेता ने कहा कि हर व्यक्ति पर समान रूप से लागू होनेवाला जनसंख्या संबंधी कानून जरूरी है. दुनिया की कुल आबादी का साढ़े 16 प्रतिशत हिस्सा भारत में है. हमारे देश में हर वर्ष आस्ट्रेलिया के बराबर की आबादी बढ़ जा रही है.

केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने ये बातें यहां रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा दौलतिया गांव में आयोजित एक वस्त्र वितरण कार्यक्रम में कहीं. गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि समाज के एक वर्ग के लोग तो अब दो से चार बच्चों तक सीमित रहने की प्रैक्टिस शुरू कर दिये हैं. अन्य वर्गों के नागरिकों को भी इसका ध्यान रखना चाहिए. उन्हें यह स्थिति स्वीकार करनी चाहिए.

Advertise with us