नीतीश बोले, समाजवादी महागठबंधन को ले नहीं मिला मुलायम का निमंत्रण

पटना । सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव द्वारा समाजवादी ताकतों का धर्मनिरपेक्ष महागठबंधन बनाने की नई कोशिश पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका स्वागत किया है। उन्होंने इसपर विचार के लिए अभी सपा सुप्रीमो द्वारा उन्हें लखनऊ आने का न्यैता अभी तक नहीं मिला है।

विदित हो कि यूपी में समाजवादी पार्टी में दरार का फायदा भाजपा को नहीं मिले, इसके लिए सपा की तरफ से महागठबंधन बनाने की कवायद तेज हो गई है। इसके लिए सपा के शिवपाल यादव ने जदयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव से दिल्ली में मुलाकात की है। इस संबंध में यह भी बताया गया था कि शिवपाल ने मुलायम की तरफ से राजद सु्प्रीमो लालू प्रसाद तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 5 नवंबर को लखनऊ आने का न्यौता दिया। आगामी 5 नवंबर को सपा का रजत जयंती कार्यक्रम है।

इस प्रकरण पर अपनी प्रतिक्रिया में नीतीश कुमार ने कहा कि समाजवादी महागठबंधन बनाने की कवासद बिहार चुनाव के वक्त हुई थी। वह बात वहीं खत्म हो गई थी। लेकिन, इसका मतलब यह नहीं कि नए सिरे से कोशिश नहीं की जाए। नीतीश ने कहा कि उनके पास इसे लेकर कोई न्यौता नहीं आया है।

जदयू ने किया स्वागत

इसके पहले सपा की कोशिश का जदयू स्वागत कर चुकी है। जदयू महासचिव केसी त्यागी ने कहा है कि उम्मीद है कि हम किसी नतीजे पर पहुंचेंगे।

Advertise with us

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.