निश्चय यात्रा : आज नालंदा में विकास कार्यों का जायजा लेंगे सीएम नीतीश कुमार

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की निश्चय यात्रा का छठा चरण गुरुवार से नालंदा जिले से शुरू होगा. इसके लिए मुख्यमंत्री बुधवार की देर शाम तक राजगीर पहुंचे. यहीं इंटरनेशनल कन्वेंशनल सेंटर में समीक्षा बैठक होगी. शुक्रवार को वह लखीसराय और शेखपुरा जिलों का दौरा करेंगे.उसी दिन शेखपुरा और लखीसराय जिलों की एक साथ करेंगे. वह जिलों में सात निश्चय कार्यक्रम के साथ-साथ रहे अन्य विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे. इस दौरान राज्य सरकार के लगभग सभी विभागों के प्रधान सचिव माैजूद रहेंगे.

इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी निश्चय यात्रा के दौरान बिहार के करीब 15 जिलों का दौरा कर विकास कार्यों का जायजा लिया और मौके पर ही अधिकारियों को स्थानीय समस्याओं के समाधान के लिए हिदायत दी. इसके साथ ही उन्होंने इन जिलों के दौरों के दौरान राज्य की कई विकासपरक योजनाओं का ऐलान किया.

Advertise with us