नालंदा में 1.5 करोड़ रुपये की मूर्ति के साथ तस्कर गिरफ्तार

नालंदा : बिहार में नालंदा पुलिस को आज बड़ी कामयाबी मिली है. जिले के अस्थावां के शहबाजपुर गांव के पुल के पास से पुलिस ने डेढ़ करोड़ रुपये की मूर्ति के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. 

जानकारी के मुताबिक शेखपुरा जिले के मेहुस थाना क्षेत्र के माको गांव के ठाकुरबारी से 12 अगस्त को चोरों ने प्राचीन अष्टधातु से बने भगवान राम लक्ष्मण और रामलला की मूर्ति को चुरा लिया था और फरार हो गये थे. मूर्ति का वजन लगभग चालीस किलोग्राम था. गिरफ्तार तस्कर अस्थावां थाना क्षेत्र के डुमरावा का रहने वाला बताया जाता है.

उस पर पहले से ही शेखपुरा सहित कई जिलाें के विभिन्न थानों में लूट, हत्या, डकैती, मूर्ति चोरी के मामले दर्ज हैं

Advertise with us