तमिलनाडु: भारी हंगामें के बीच विधानसभा में पलानीसामी ने विश्वासमत हासिल किया, स्टालिन व डीएमके विधायक गिरफ्तार

चेन्नई : तमिलनाडु विधानसभा में मुख्यमंत्री व अन्नाद्रमुक नेता इ पलानीसामी ने आज अपना बहुमत साबित कर दिया. उनके समर्थन में 122 विधायकों ने अपना समर्थन जताया, जबकि 11 विधायकों ने विरोध में मत दिया. ध्वनिमत से पूरी की गयी विश्वास मत हासिल करने की प्रक्रिया की दौरान मुख्य विपक्ष द्रमुक सदन में मौजूद नहीं था. विपक्ष के नेता एमके स्टालिन ने राज्यपाल सी विद्यासागर राव से भेंट कर अपना विरोध जताया. उधर, पूर्व मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने भी वीके शशिकला कैंप के खिलाफ अपना संघर्ष जारी रखने का एलान किया. राज्यपाल से मिलने के बाद एमके स्टालिन द्रमुक विधायकों के साथ मरीना बीच पर गांधी मूर्ति के समक्ष भूख हड़ताल पर बैठ गये, जहां पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. मरीना बीच पर सुरक्षा कारणों से धारा 144 लागू कर दिया गया है. राज्यपाल ने अपना मुंबई दौरा स्थगित कर दिया है.

Advertise with us