टॉपर्स घोटाले में फंसे बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर को नहीं मिली राहत

पटना : बिहार में हुए टॉपर्स घोटाले के मुख्य आरोपी लालकेश्वर को फिलहाल राहत मिलती नहीं दिख रही है. पटना हाइकोर्ट में आज हुई सुनवाई में कोर्ट ने लालकेश्वर सिंह के केस में केस डायरी की मांग की है. टॉपर्स घोटाले में फंसे लालकेश्वर की जमानत याचिका पर पटना हाइकोर्ट में आज सुनवाई हुई. कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए जांच टीम से केस डायरी को तलब किया. मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति राजेंद्र कुमार मिश्र की एकलपीठ ने की.

गौरतलब हो कि वर्ष 2016 में बिहार बोर्ड में घोटाले का एक ऐसा जिन्न निकला जिसने टॉपर छात्रों की कलई खोलकर रख दी. एक निजी चैनल ने टॉपर छात्रों के स्टूडेंट्स के इंटरव्यू लिये जिसमें इंटर की टॉपर रूबी राय ने पॉलिटिकल साइंस को प्रोडिकल साइंस बताया. उसके बाद जांच आगे बढ़ी और इस मामले में बहुत बड़ा घोटाला निकलकर सामने आया. विशेष जांच टीम अबतक इस मामले में लालकेश्वर की पत्नी उषा सिन्हा, पूर्व सचिव हरिहर नाथ झा और बच्चा राय समेत कई अन्य लोगों को आरोपी बनाया है. अब केस डायरी आ जाने के बाद मामले की सुनवाई होगी.

Advertise with us