जेल में विधायक की खातिरदारी में ‘मटन पार्टी’ करना पड़ा महंगा, जेलर की नौकरी गई

बिहार की एक जेल में बंद विधायक की खातिरदारी और सेवा करना जेल के अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक को खासा महंगा पड़ा है.
मामले में जांच के बाद दोषी पाये गए सहायक जेलर समेत तीन जेलकर्मियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. मामला नालंदा जिले के बिहारशरीफ जेल से जुड़ा है जहां नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी विधायक राजबल्लभ यादव बंद थे.
बिहारशरीफ जेल में हुई होली की पार्टी के मामले में जेल मुख्यालय ने तत्कालीन सहायक जेलर राम नंदन पंडित समेत तीन जेलकर्मियों को दोषी पाने के बाद सेवा से बर्खास्त कर दिया है. मामले में शुक्रवार को जेल आईजी आनंद किशोर ने इस बाबत आदेश जारी कर दिए हैं.
बर्खास्त होने वाले कर्मियों में पंडित के अलावा दो कक्षपाल रामलखन यादव और रमेश कुमार शामिल हैं. मीडिया में जेल की होली पार्टी की रिपोर्ट आने के बाद नालंदा के डीएम को जांच का जिम्मा दिया गया था जिसके बाद डीएम ने जेल आईजी को रिपोर्ट भेजी थी.
होली के दौरान जेल में बंद राजद विधायक राजबल्लभ यादव ने मटन पार्टी का आयोजन किया था जिसमें जेल के अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक ने बढ़ के हिस्सा लिया था.

Advertise with us