जस्टिस मेनन होंगे पटना हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश

पटना. मध्य प्रदेश हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस राजेंद्र मेनन पटना हाइकोर्ट के नये मुख्य न्यायाधीश होंगे. पटना हाइकोर्ट से प्रैक्टिस करनेवाले और वर्तमान में राजस्थान हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस नवीन सिन्हा अब सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश होंगे. सूत्रों के मुताबिक जस्टिस नवीन सिन्हा को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलायी जायेगी. पटना हाइकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जस्टिस हेमंत गुप्ता को मध्य प्रदेश हाइकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाया जायेगा. पटना हाइकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस नवनीति प्रसाद सिंह केरल हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश होंगे. इनकी नियुक्ति पर सुप्रीम कोर्ट काॅलेजियम और प्रधानमंत्री कार्यालय की सहमति बन गयी है. सूत्रों के मुताबिक मद्रास हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस संजय किशन कौल, छत्तीसगढ़ हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस दीपक गुप्ता, केरल हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस मोहन एम सनातन गौर और कर्नाटक हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एस अब्दुल नजीर को सुप्रीम कोर्ट का जज बनाये जाने पर अंतिम सहमति मिल गयी है.

Advertise with us