छठ के चलते दो और स्पेशल ट्रेन का ऐलान, दो गाड़ियों में डिब्बे बढ़े

दीपावली के बाद अब छठ की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने अपने इंतजाम दुरुस्त करने शुरू कर दिए हैं. छठ पर रेल यात्रियों के उमड़ती भीड़ को देखकर रेलवे ने दो स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है. रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे रेलगाड़ी संख्या 04056/04455 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल (2 फेरे) और रेलगाड़ी संख्या 04486/04485 आनंद विहार टर्मिनल-दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस स्पेशल (2 फेरे) को चलाया जाएगा.

इसके अलावा रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने दो रेलगाड़ियों में अस्थाई आधार पर अतिरिक्त डिब्बे जोड़कर उनकी यात्री वहन क्षमता में वृद्धि करने का निर्णय लिया है.

रेलगाड़ी संख्या 12442/12441 नई दिल्ली-बिलासपुर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में दिनांक 5 नवंबर से लेकर 15 नवंबर तक नई दिल्ली से तथा दिनांक 7 नवंबर से लेकर 17 नवंबर तक बिलासपुर से वातानुकूलित 3 टीयर का एक अतिरिक्त डिब्बा जोड़ा जाएगा.

रेलगाड़ी संख्या 12454/12453 नई दिल्ली-रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में दिनांक 2 नवंबर से लेकर 12 नवंबर तक नई दिल्ली से तथा दिनांक 3 नवंबर से लेकर 13 नवंबर तक रांची से वातानुकूलित 3 टीयर का एक अतिरिक्त डिब्बा जोड़ा जाएगा. 04056/04455 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल (2 फेरे) रेलगाड़ी संख्या 04056 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर एक्सप्रैस स्पेशल दिनांक 2 नवंबर को आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर 02.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन प्रात: 09.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 04055 मुजफ्फरपुर- आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 3 नवंबर को सांय 03.55 बजे प्रस्थान करके अगले दिन पूर्वाह्न 11.05 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुँचेगी.

18 सामान्य श्रेणी तथा 2 सामान कम द्वितीय श्रेणी के डिब्बों वाली यह रेलगाड़ी मार्ग में कानुपर, लखनऊ, गोरखपुर, सीवान, छपरा, सोनपुर तथा हाजीपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी. 04486/04485 आनंद विहार टर्मिनल-दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस स्पेशल (2 फेरे) वाया कानपुर-लखनऊ रेलगाड़ी संख्या 04486 आनंद विहार टर्मिनल-दरभंगा एक्सप्रैस स्पेशल दिनांक 3 नवंबर को आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर 02.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 11.45 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 04485 दरभंगा- आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 4 नवंबर को दोपहर 01.45 बजे प्रस्थान करके अगले दिन पूर्वाह्न 11.05 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुँचेगी.

दो वातानुकूलित 2 टीयर-कम-3 टीयर, एक वातानुकूलित 3 टीयर, ग्यारह शयनयान श्रेणी, दो सामान्य श्रेणी तथा 2 सामान कम द्वितीय श्रेणी के डिब्बों वाली यह रेलगाड़ी मार्ग में कानुपर, लखनऊ, गोरखपुर, सीवान, छपरा, सोनपुर,हाजीपुर, मुजफ्फरपुर तथा समस्तीपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

Advertise with us