गुरमेहर के विरोध में आई एक और शहीद की बेटी, कहा-गुरमेहर का बयान शहीदों का अपमान

कारगिल युद्ध में शहीद मनदीप सिंह की बेटी गुरमेहर कौर का पाकिस्तान की बजाय लड़ाई को अपने पिता की मौत का दोषी करार देने का मामला अब लगातार बढ़ता जा रहा है. गुरमेहर कौर के बयान के बाद अब देशभर से शहीदों की बेटियों की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं.
shaheed-ki-beti
कारगिल युद्ध में ही शहीद हुए हरियाणा के अंबाला के सुखविंदर सिंह की बेटी ने गुरमेहर के बयान की कड़ी निंदा की है और गुरमेहर को अपना बयान वापस लेने की नसीहत दी है. शहीद सुखविंदर सिंह की बेटी ने गुरमेहर के बयान को शहीदों का अपमान बताया और पाकिस्तान पर जुबानी हमला बोला. शहीद सुखविंदर सिंह की बेटी का कहना है कि उसके पिता भी कारगिल में शहीद हुए थे और उन्हें पाकिस्तान ने ही मारा था. ये बात वो एक बार नहीं बल्कि बार-बार कहने को तैयार हैं.शहीद सुखविंदर सिंह की बेटी ने गुरमेहर को सरासर गलत बताया और कहा कि गुरमेहर के बयान पर उन्हें बड़ी हैरानगी महसूस हो रही है कि देश के नागरिक होने के बावजूद गुरमेहर ने ऐसा बयान दिया.

Advertise with us