किशनगंज में बरामद हुई 1.40 करोड़ की अनोखी छिपकली,2 तस्कर गिरफ्तार

किशनगंज : एसएसबी, वन विभाग और जीआरपी की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर रेलवे स्टेशन परिसर स्थित हनुमान मंदिर के पास से दो तस्करों को दो टाउकेई छिपकलियों के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्कर शहर अली, बरपेटा और हमीदुल रहमान साकिन कोकराझाड़, असम के हैं. तस्कर मेघालय से टाउकेई छिपकली को लेकर किशनगंज आये थे, इस प्रजाति की छिपकली का उपयोग कैंसर और अन्य असाध्य रोगों के इलाज में बतौर दवा के रूप में किया जाता है. तस्कर इसे नेपाल के रास्ते चीन भेजने की फिराक में थे. अंतरराष्ट्रीय बाजार इसकी कीमत एक करोड़ चालीस लाख है.

Advertise with us