‘कमल’ में रंग भर बीजेपी के करीब आये नीतीश ! तस्वीरें हुई वायरल

सीएम नीतीश कुमार शनिवार को बीजेपी के प्रतीक और चुनाव चिन्ह यानि कमल में रंग भरते दिखे. दरअसल सीएम पटना के गांधी मैदान मेले में आयोजित पुस्तक मेला का उदघाटन करने पहुंचे थे.
इस दौरान पद्म पुरस्कार से हाल ही में नवाजी गईं मधुबनी पेंटर बउआ देवी की कलाकृति के रूप में कमल को कैनवास पर उकेरा गया था. नीतीश ने मेले का उदघाटन करने के बाद उस फूल में कूची से रंग भरा और नीचे अपना हस्ताक्षर भी किया. नीतीश की ये तस्वीर सोशल मीडिया में बड़ी तेजी से वायरल हुई.
मेला के उदघाटन के दौरान उन्होंने कहा कि बिहारियों का मन और मिजाज पढ़ने का होता है और ये हमेशा से उनकी पहचान रही है.
असल बिहारी का मिजाज पढ़ना ज्ञान देना और ज्ञान लेना होता है जिसका उदाहरण हाल के दिनों में बिहार ने प्रकाश पर्व, शराबबंदी औैर मानव श्रृंखला के जरिये लोगों को देने का काम किया है. सीएम ने कहा कि बिहार के बारे में लोगों का विचार पहले कुछ और था लेकिन ये मिजाज अब बदल रहा है.

Advertise with us