उत्तर प्रदेश चुनाव में कूदे नीतीश, वोटरों को लुभाने के लिए करेंगे कई चुनावी रैली

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गयी है, इसी क्रम में सूत्रों के हवाले से ऐसी खबर आ रही है कि जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक देंगे. खबर है कि वे बुंदेलखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई रैलियां करेंगे. पश्चिमी यूपी में अजित सिंह के साथ रैलियों का खाका तैयार किया जा रहा है. नीतीश कुमार प्रदेश में अतिपिछड़ा वर्ग सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे.

गौरतलब है कि कल अजीत सिंह के रालोद और जदयू के बीच चुनावी गठबंधन हो गया. अजीत सिंह और शरद यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि उनका गठबंधन प्रदेश के 403 विधानसभा क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारेगा. पहले ऐसी संभावना जतायी जा रही थी कि सभी समाजवादी एकजुट होकर महागठबंधन बनायेंगे और भाजपा को टक्कर देंगे, लेकिन मुलायम सिंह ने किसी भी तरह के गठबंधन से इनकार कर दिया, जिसके बाद यह घोषणा की गयी. हालांकि समाजवादी पार्टी के रजत जयंती समारोह में प्रमुख समाजवादी नेताओं का जुटान हुआ था.

Advertise with us