आज होगी ट्रंप की ताजपोशी, शपथ ग्रहण समारोह में हिन्दु पुजारी भी होगा शामिल

वाशिंगटन : अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति रिपब्लिकन पार्टी के नेता 70 वर्षीय डोनाल्ड ट्रंप शुक्रवार को 45वें राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि शपथ ग्रहण समारोह के दिन वाशिंगटन डीसी में करीब दस लाख लोग जुटेंगे. यहां सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि ट्रंप की राष्ट्रीय प्रार्थना सभा में प्रार्थना करने वाले कई धार्मिक नेताओं के बीच एक हिंदू पुजारी भी होगा.
ट्रंप के अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के रुप में शपथ लिये जाने के एक दिन बाद शनिवार को प्रार्थना सभा का आयोजन होगा. प्रेसिडेंशियल इनॉगरेशन कमेटी ने कल बताया कि मैरिलैंड के लनहम में श्री शिव विष्णु नाम के मशहूर मंदिर से नारायणचार्य एल दिगालाकोटा शनिवार को वाशिंगटन नेशनल कैथेड्रल में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रार्थना सभा में प्रार्थना करेंगे. शायद ऐसा पहली बार है जब राष्ट्रीय प्रार्थना सभा में किसी हिंदू पुजारी को बुलाया गया है.

Advertise with us