अमेरिका चुनाव : दुनिया के सबसे शक्तिशाली शख्‍स के चुनाव के लिए मतदान शुरू, हिलेरी को मिली पहली जीत

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की शुरुआत न्यू हैम्पशायर के एक छोटे से कस्बे में मतदान के साथ हुयी. मतदान के दिन परंपरागत तरीके से डाले गये ये पहले वोट थे. डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने यहां 2016 मतदान की अपनी पहली ‘जीत’ दर्ज की. अमेरिका के पूर्वोत्तर भाग के दूरदराज इलाके में हिलेरी ने अपने रिपब्लिकन विरोधी डोनाल्ड ट्रंप पर 4-2 के अंतर से ‘जीत’ हासिल की. न्यू हैम्पशायर में डिक्सविले नॉच के निवासियों ने आधी रात के बाद 2016 का पहला मतदान किया.
डिक्सविले नॉच के आठ वोट में से हिलेरी ने चार वोट हासिल किये, वहीं उनके रिपब्लिकन विरोधी ट्रंप को दो वोट ही मिले. लिबर्टेरिअन पार्टी के गैरी जॉनसन को एक वोट मिला वहीं मिट रोमनी को भी एक वोट हासिल हुआ. भारत से अलग अमेरिका में एक स्थान पर मतदान खत्म होने के बाद, वहां के परिणाम घोषित कर दिये जाते हैं. डिक्सविले नॉच 1960 से लगातार आधी रात को मतदान कर रहा है. इस छोटे से कस्बे ने 2008 को छोड़कर हमेशा ही रिपब्लिकन उम्मीदवार के लिए मतदान किया है. 2008 में यहां के लोगों ने ओबामा के पक्ष में वोट डाले थे. वहीं 2012 में ओबामा और उनके रिपब्लिकन विरोधी मिट रोमानी को यहां बराबर वोट हासिल हुएएक दिन पूर्व कराये गये एक सर्वे में हिलेरी को ट्रंप पर 5 फीसदी की बढ़त दिखायी गयी है. हिलेरी के साथ बराक ओबामा भी अपनी पूरी ताकत लगाकर प्रचार में जुटे दिखायी दिये. उन्‍होंने लोगों से भारी संख्‍या में मतदान करने की अपील की. ओबामा ने कहा कि जिस प्रकार आपलोगों ने मुझे चुना था उसी प्रकार हिलेरी को चुनें. फ्लोरिडा में अपने अंतिम चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा है कि अमरीकी लोगों को ताक पर रखकर विफल राजनीतिक तंत्र फलता-फूलता गया और अब ये समय लड़कर उसे हराने का है.
वहीं हिलेरी और बराक ओबामा ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों को मतदान में हिस्‍सा लेने के लिए कहा है. हिलेरी क्लिंटन ने पेनसिल्वेनिया में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा है कि लोगों को अपने और अपने परिवार के भविष्य को ध्यान में रखते हुए वोट देना चाहिए क्योंकि जब वे वोट डालेंगे तो वो वोट किसी व्यक्ति नहीं बल्कि मुद्दों के समर्थन में होगा. हिलेरी ने कहा कि हमें इस देश से प्‍यार है. अमेरिका के बेहतरीन दिन आने वाले हैं. हिलेरी क्लिंटन ने इस चुनाव को ‘एक मजबूत नेतृत्व और बेलगाम व्यक्ति के बीच’ का मुकाबला बताते हुए कहा है कि इस चुनाव में अमेरिका का भविष्य दांव पर है और डोनाल्ड ट्रंप का प्रशासन ‘सबकुछ दांव पर लगा’ सकता है. कल मिशिगन में आयोजित चुनावी रैली में हिलेरी ने कहा, ‘इस चुनाव में पसंद स्पष्ट नहीं हो सकती. यह चुनाव मूलत: हमारे देश में विभाजन और एकजुटता के बीच है. यह एक मजबूत नेतृत्व और एक ऐसे बेलगाम व्यक्ति के बीच है, जो सबकुछ खतरे में डाल सकता है.’
हिलेरी ने कहा, ‘यह चुनाव हर किसी के लिए काम करने वाली अर्थव्यवस्था और सिर्फ शीर्ष पर मौजूद लोगों को लाभ पहुंचाने वाली अर्थव्यवस्था के बीच है. मैं चाहती हूं कि आपमें से प्रत्येक व्यक्ति इन सभी मुद्दों के बारे में सोचे, जिनकी आपको चिंता है.’ उन्होंने कहा, ‘मेरा नाम और मेरे विरोधियों का नाम बैलट पर होगा. ऐसे में वे मुद्दे, वे मूल्य भी बैलट पर होंगे.’

Advertise with us