अगले साल से होगी इंजीनियरिंग के लिए भी एक ही परीक्षा

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने देश भर में इंजीनियरिंग में दाखिले के लिए एक ही परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है. इसके लिए मंत्रालय ने अधिसूचना भी जारी कर दी है.वर्ष 2018 से इस परीक्षा का आयोजन करने का प्रस्‍ताव है. ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेश(एआईसीटीई) को इसके लिए नियम तैयार करने की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है. मंत्रालय नियम तैयार हो जाने के बाद देश भर के राज्‍यों से विचार-विमर्श करेगा.
क्‍या होगा लाभ
– इस परीक्षा से छात्रों के पास रहेगा देश भर के करीब 3500 इंजीनिरिंग कॉलेजों में दाखिले का विकल्‍प
– करीब 15 लाख छात्रों में मेरिट के आधार पर चुने जा सकेंगे सबसे अच्‍छे कॉलेजों के लिए सबसे मेधावी छात्र
– अभी इंजीनिरिंग में दाखिले के लिए छात्रों को बैठना पड़ता है करीब दो दर्जन अलग-अलग परीक्षाओं में
-हर परीक्षा के लिए देनी पड़ती है अलग-अलग परीक्षा फीस
– अलग-अलग ढंग से करनी पड़ती है परीक्षा की तैयारी
– इस परीक्षा से दाखिले में धांधली और पक्षपात से मिलेगी निजात
– कैपिटेशन फीस और कॉलेजों की मनमानी से छात्रों को मिलेगी मुक्‍ित
ऐसी प्रवेश परीक्षा के आयोजन के लिए मेडिकल में दाखिले के लिए सिर्फ एक परीक्षा नीट के आयोजन के बाद से ही हो रहा था विचार- विमर्श. कुछ समय पूर्व एआईसीटीई की विशेषज्ञ समिति ने इसके लिए सुझाव दिया था. इसमें जेईई की मुख्‍य परीक्षा में थोड़ा संशोधन करके इसे इंजीनियरिंग में दाखिले के लिए एकल परीक्षा बनाया जा सकता है.

Advertise with us