अंतरिक्ष में भारत का दबदबा, 104 सेटेलाइट एक साथ लांच कर इसरो ने रचा इतिहास

अंतरिक्ष में भारत नया रिकॉर्ड बना दिया है. इसरो ने श्रीहरिकोटा प्रक्षेपण केंद्र से आज सुबह 9.28 बजे पीएसएलवी—C37 का प्रक्षेपण किया. भारत दुनिया का पहला देश बन गया है जिसने एक साथ 104 सेटेलाइट लांच किया है.
अभी तक रूस के पास सबसे अधिक उपग्रह छोड़ने का रिकॉर्ड है. रूस ने 37 उपग्रहों को एक साथ प्रक्षेपित कर यह मुकाम हासिल किया था. इसरो का खुद का रिकॉर्ड 23 सेटेलाइट एक साथ लांच करने का है जो जून 2015 में किया गया था.
101 विदेशी उपग्रह भी हैं शामिल
इसरो का विशेष रॉकेट पीएसएलवी आज 104 सेटेलाइट लेकर उड़ा है. इसमें खासतौर पर 101 विदेश सेटेलाइट हैं. इनमें भारत और अमेरिका के अलावा इजरायल, हॉलैंड, यूएई, स्विट्जरलैंड और कजाकिस्तान के छोटे आकार के सेटेलाइट शामिल हैं.
600 किलो के हैं 101 विदेशी सेटेलाइट
इस अभियान के बारे में इसरो के चेयरमैन एएस किरण कुमार ने बताया कि एक उपग्रह का वजन 730 किलो का है, जबकि बाक़ी के दो का वजन 19-19 किलो है. इनके अलावा हमारे पास 600 किलो और वजन भेजने की क्षमता थी, इसलिए हमने 101 दूसरे सेटेलाइटों को भी लांच करने का निर्णय लिया.

Advertise with us