पुणे बम धमाकों के संदिग्ध थे सिमी के तीन कथित आतंकी

भोपाल:  भोपाल एनकाउंटर में मारे गए सिमी के 8 कथित आतंकियों में से तीन पुणे में हुए बम धमाकों के भी संदिग्ध थे। पुणे में 2014 में बम धमाका हुआ था।

10 जुलाई 2014 को पुणे में हुए बम धमाके में अहमद रमजान खान, जाकिर हुसैन उर्फ सादिक और शेख महबूब उर्फ गुड्डू उर्फ इस्माइल संदिग्ध था। भोपाल सेंट्रल जेल से फरार हुए सिमी के 8 आतंकी में यह तीनों शामिल थे।

वहीं पुणे धमाके के दो अन्य आरोपी मोहम्मद एजाजुद्दीन और मोहम्मद असलम पिछले साल तेलंगाना हुए मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं।

मामले की जांच कर रहे एटीएस के एक अधिकारी ने कहा कि उन्होंने सिमी के तीनों कथित आतंकियों को हिरासत में लेने की कोशिश की थी लेकिन मध्य प्रदेश में कई मामलों में सुनवाई जारी होने की वजह से उन्हें इन सिमी के कथित आतंकियों की हिरासत नहीं मिल सकी।

Advertise with us