ग़ाज़ियाबाद केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 वायुसेना स्थल हिण्डन में महिला दिवस समारोह

ग़ाज़ियाबाद केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 वायुसेना स्थल हिण्डन में दिनाँक 8 मार्च 2021 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें विद्यार्थियों ने बड़े हर्ष और उल्लास के साथ भाग लिया । कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि वायु सेना स्थल हिण्डन की स्क्वॉड्रन लीडर सुश्री मेल्डा साज ने भाग लिया । महिला सशक्तिकरण से जुड़े ऐसे कार्यक्रम के संपादन से विद्यार्थियों में विशेष प्रसन्नता का भाव था । कार्यक्रम का शुभारंभ संस्कृत शिक्षक श्री अनंत शरण पाण्डेय द्वारा मंगलाचरण के साथ किया गया । तदुपरांत विद्यालय प्राचार्या द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए स्नातकोत्तर शिक्षक श्री रमाकान्त शर्मा ने महिला दिवस के महत्व को परिभाषित किया और इस दिवस की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला । तत्पश्चात मुख्य अतिथि महोदया ने विभिन्न प्रेरक प्रसंगों से वर्तमान में महिलाओं की समाज में उत्कृष्ट स्थिति को उजागर किया साथ ही महिला सम्मान एवं महिला सशक्तिकरण हेतु विद्यार्थियों को प्रेरित किया । कार्यक्रम में विद्यालय प्राचार्या श्रीमती शोभा शर्मा ने महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए विद्यार्थियों को अपने जीवन में मन वचन और कर्म से सदैव महिलाओं का सम्मान करने की सीख दी साथ ही बालिकाओं को अपने जीवन मे कठोर परिश्रम से सफलता प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया । कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती कुमुद रंजन झा ने किया और अंत में प्राथमिक शिक्षिका श्रीमती रुचि वाधवा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम संपादित हुआ ।

Advertise with us