तेज प्रताप: परिवार ने तलाक की मांग पर साथ नहीं दिया तो घर नहीं लौटूंगा

बिहार अपडेट: पत्नी ऐश्वर्या को तलाक देने की अर्जी के बाद चर्चा में आये लालू यादव के बेटे तेज प्रताप. गुरुवार को वृंदावन के चैतन्य विहार में नजर आये और मीडिया को देखते ही वह अपने साथियों के साथ गाड़ी में बैठकर निकल गये. पटना के एक न्यूज चैनल से फोन पर हुई बातचीत में कहा : अगर परिवार ने तलाक लेने की मांग पर उनका समर्थन नहीं किया, तो वह घर नहीं लौटेंगे.

इसे भी पढ़े : लालू के बेटे ने माँगा तलाक

तेज प्रताप ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को जन्मदिन की बधाई दी, लेकिन कहा कि वह दिल्ली में होने वाले समारोह में शामिल नहीं हो पायेंगे. तेजस्वी दिल्ली में अपनी बहनों से मिलने के लिए गये हुए हैं.

इसे भी पढ़े : तेज प्रताप दिखे फिर नये अंदाज़ में

लालू से रांची में मिलने के बाद गायब हुए थे तेज प्रताप
पत्नी ऐश्वर्या से तलाक की अर्जी देने के बाद तेज प्रताप अपने पिता लालू यादव से मिलने रांची के रिम्स में गये थे. बताया जा रहा है कि लालू ने उन्हें ऐश्वर्या के साथ सामंजस्य बनाने की सलाह दी थी. परिवार के अन्य लोग भी उन्हें यही समझा रहे थे. इससे नाराज होकर दीपावली के पहले तेज प्रताप सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर गायब हो गये थे.

इसे भी पढ़े :  ट्रेन की तत्काल टिकट नहीं मिली तो न लें टेंशन, खुला नया रास्ता

वाराणसी भी गये थे तेज प्रताप
गायब होने के बाद सबसे पहले तेज प्रताप को वाराणसी में देखा गया था. अब वह मथुरा में हैं. शुक्रवार को उन्हें गोवर्धन परिक्रमा करते हुए देखा गया. तेज प्रताप ने यहां अपने साथियों के साथ राधा कुंड में स्नान भी किया.चैतन्य विहार के वृंदा धाम से शुक्रवार दोपहर को तेज प्रताप इनोवा कार में सवार होकर निकले.

इसे भी पढ़े :  बिना लालू के परिवार में पहला कार्यक्रम

तेज प्रताप के फैसले से लालू परेशान
बेटे तेज प्रताप और बहू ऐश्वर्या राय के बीच तलाक के मामले को लेकर रांची रिम्स में भर्ती राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव काफी परेशान हैं. लालू यादव न तो सही से खा रहे हैं और न ही रात को ठीक से सो पा रहे हैं. इससे उनकी बीमारी और बढ़ने की खबर है. डॉक्टरों का कहना है कि लालू की ये स्थिति लंबे समय तक बनी रही तो उनकी स्थिति गंभीर हो सकती है. यहां तक कि लालू अवसाद के शिकार हो सकते हैं.

इसे भी पढ़े : मौत के मुँह से बाहर आये पवन सिंह

 तेज प्रताप के फैसले से आहत राबड़ी की बिगड़ी तबीयत
राजद के वरिष्ठ नेता भोला यादव के मुताबिक राबड़ी देवी की तबीयत ठीक नहीं रहने के कारण वह इस बार छठ पूजा नहीं करेंगी. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव का अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक की याचिका दायर किये जाने के बाद से लालू परिवार में जारी कलह पर भोला यादव ने कहा कि पारिवारिक कलह किसी के घर में हो सकता है.

इसे भी पढ़े : राजा हिंदुस्तानी में चांदनी सिंह

बता दें कि तेज प्रताप ने दो नवंबर को कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की थी. तलाक की अर्जी देते हुए तेज प्रताप ने कहा था, ऐश्वर्या हाइ सोसायटी की हैं और उनकी शिक्षा भी मुझसे मेल नहीं खाती है. अपनी पत्नी से तलाक की जिद पर अड़े तेज प्रताप को मनाने की कोशिश में पूरा परिवार लगा हुआ है. हालांकि तेज प्रताप अब भी अपनी जिद पर अड़े हुए है.

Advertise with us