उम्दा फिल्मों को नवाजा गया राजस्थान फिल्म समारोह में

हाल ही में जयपुर में आयोजित किए गए पांचवें राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म समारोह (रिफ) के आखिरी दिन कई उम्दा फिल्मों, फिल्मकारों और कलाकारों को पुरस्कृत
किया गया। इस बार के ‘रिफ’ की सबसे बड़ी खासियत थी पुणे स्थित राष्ट्रीय फिल्म अभिलेखागार के सौजन्य से ‘द महात्मा ऑन सेलुलाइड’ नाम से आयोजित की गई एक
पोस्टर-प्रदर्शनी।

mahatma-exhibition

महात्मा गांधी के 150वें जन्म-वर्ष के मौके पर श्याम बेनेगल की फिल्म ‘द मेकिंग ऑफ महात्मा’ भी इस बार समारोह में शामिल की गई। रिफ क्लब द्वारा हर साल जयपुर में यह अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह किया जाता है। पांच दिनों के दौरान ढेरों छोटी, बड़ी, देसी, विदेशी, फीचर, गैर फीचर, डॉक्यूमेंट्री, एनिमेशन आदि फिल्मों के शोज के अलावा अलग-अलग विषयों पर सेमिनार, वर्कशॉप, नॉलेज सीरिज, फिल्म बाजार, प्रदर्शनियां और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा अवार्ड नाइट का भी आयोजन होता है। इस बार राजश्री प्रोडक्शन के कमल कुमार बड़जात्या को लाइफ टाइम अचीवमैंट अवार्ड दिया गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि आईं अभिनेत्री जया प्रदा को भी सम्मानित किया गया।

once-againlife-is-goodhamid

निर्माता संजय गुलाटी की नीरज कबी और शेफाली शाह वाली चर्चित फिल्म ‘वन्स अगेन’ को बैस्ट फिल्म का पुरस्कार मिला। स्पेशल जूरी अवार्ड निर्देशक अनंत महादेवन की जैकी श्रॉफ वाली ‘लाइफ इज गुड’ को और बैस्ट डायरेक्टर का सम्मान ऐजाज खान को उनकी जल्द आने वाली फिल्म ‘हामिद’ के लिए दिया गया। साथ ही अभिनेता सुशांत सिंह को ‘ओम पुरी सम्मान’ और गीतकार मयूर पुरी को ‘हसरत जयपुरी सम्मान’ से नवाजा गया।

Advertise with us