तेजप्रताप ने भरा नामांकन…तेजस्वी रहे मौजूद, नीतीश कुमार पर साधा निशाना

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने चुनावी कैंपेन की शुरुआत हसनपुर से की। तेजस्वी अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव के नामांकन में शामिल होने के लिए हसनपुर आए। 10 सर्कुलर आवास से निकलते हुए तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर हमला बोलते हुए कहा कि 15 साल के सरकार में नीतीश कुमार ने क्या किया? वह अपने कामों को क्यों नहीं गिनाते?

तेजस्वी लगातार नीतीश सरकार के खिलाफ हल्ला बोल रहे हैं। ऐसे में तेजस्वी यादव ने बक्सर कांड पर भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा यह पूरा मामला जघन्य अपराध का है। वहीं मुजफ्फरपुर का मामला हो या फिर गोपालगंज से जेडीयू विधायक अमरेंद्र पांडे की बात हो या फिर भाजपा नेता और भारत सरकार के मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे क्या मामला हो नीतीश कुमार हर मोर्चे पर विफल दिखते हैं। बिहार में अपराध बढ़ते ही जा रहा है और इनके पास कोई मुद्दा नहीं है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री ने किस आधार पर यह कहा कि वो क्राइम, कम्युनलिज्म और करप्शन से समझौता नहीं करेंगे ।अपने विधायक अमरेंद्र पांडे को गिरफ्तार नहीं कर सकते वह ।अश्वनी चौबे के बेटे ने f.i.r. को फाड़ दिया उस पर कार्रवाई नहीं कर सकते। बिहार में भारी करप्शन है, उस पर कार्रवाई नहीं कर सकते । जनता के जनादेश का अपमान किया है और जनता इनको जान चुकी है।

तेज प्रताप ने आज हसनपुर से नामांकन भरा। नामांकन के दौरान जम कर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई। आने वाले बिहार चुनाव में सरकार के सामने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की चुनौती होगी। कहीं ऐसा ना हो बिहार में कोरोना के मामले बढ़ जाएं।

Advertise with us