‘मेधाविनी सिंधु सृजन’ द्वारा निकिता हत्याकांड के विरोध में मौन प्रदर्शन

बोल बिंदास, दिल्ली – हरियाणा के बल्लभगढ़ की निकिता तोमर की हत्या की निंदा करते हुए शरणया के प्रबुद्ध वर्ग मेधाविनी सिंधु सृजन द्वारा निकिता हत्याकांड के विरोध में मौन प्रदर्शन दिल्ली में किया गया।
संस्था द्वारा जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में कहा गया कि निकिता तोमर हत्याकांड मजहबी कट्टरता और लव जिहाद का विद्रूप चेहरा है। इस तरह की अनेक घटनाएं आज हमारे समाज में कुछ कुछ दिनों के अंतराल में देखने को मिल रही हैं लेकिन कितनी ही बार ऐसी घटनाओं पर मीडिया का रवैया या कवरेज वैसी नहीं मिलती जैसी हाथरस या कठुआ मामलों में दिखती है। कैंडल मार्च गैंग शांत है क्योंकि यह उनके एजेंडे से अलग है और उस समुदाय से जुड़ी घटना है जिसके वे पैरोकार हैं।


निकिता तोमर हत्याकांड हरियाणा के बल्लभगढ़ में निकिता तोमर की सरे बाजार हत्या कर दी ।उसका दोष केवल इतना था कि उसने तौसीफ के साथ विवाह करने और धर्म परिवर्तन के लिए मना कर दिया। हमारा संविधान हमें अभिव्यक्ति की आजादी देता है ।अपने जीवन साथी को चुनने की आजादी देता है लेकिन तौसीफ जैसे सिरफिरे लोगों को कौन समझाए कि हर व्यक्ति को आजादी से जीने का अधिकार है। ऐसी अनेक घटनाएं जहां हिंदू लड़कियों का अपहरण ,प्यार के जाल में फंसाकर उनसे शादी के ऐसे कई उदाहरण हैं जो हमें उद्वेलित करते हैं और साथ ही साथ सोचने पर मजबूर करते हैं। ये घटनाएं गहरी साजिश का नतीजा हैं। इन घटनाओं ,हत्याओं ,लव जिहाद, कन्वर्जन पर अभी भी लगाम नहीं कसी तो वह दिन दूर नहीं जब हम अपने घरों में भी सुरक्षित नहीं रहेंगे।

निकिता तोमर हत्याकांड ,जबरन अपहरण की घटनाओं के विरोध में मेधाविनी सिंधु सृजन सामाजिक संस्था ने समाज को जागरूक करने के लिए दिल्ली शहर के विभिन्न मेट्रो स्टेशनों, भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों पर विरोध प्रदर्शन किया। इस सामाजिक संस्था में प्रबुद्ध महिलाएं शामिल हैं जैसे कि प्रोफेसर, वकील ,शिक्षक, डॉक्टर। ये बहनें हाथों में तख्तियां लिए मेट्रो स्टेशन पर खड़ी थीं। इनका मुख्य उद्देश्य यही था कि लव जिहाद के बढ़ते मामलों पर सरकार संज्ञान लेते हुए कानून बनाए । मेधाविनी सिंधु सृजन के तरुणी विभाग ने भी इस प्रदर्शन में हिस्सेदारी दिखाई। कुल 40 स्थानों पर (कल्याणपुरी, जलेबी चौक, मयूर विहार फेस वन ,मयूर विहार फेस टू ,मिहिरावली, द्वारका, मुनिरका ,त्रिलोकपुरी, लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन , पीरागढ़ी, बलबीर नगर ,मदर डेयरी पांडव नगर , कोहाट मेट्रो स्टेशन ,कश्मीरी गेट) कार्यक्रम आयोजित किया गया। लोगों में उत्सुकता थी कि प्रबुद्ध बहनें अगर विरोध प्रदर्शन कर रहीं हैं तो ऐसे क्या कारण हैं। लोगों ने रुक कर नारे भी पढ़े और इस घटना को जानने का प्रयास भी किया। लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने की मांग लगातार उठ रही है। इन प्रबुद्ध बहनों की तख्तियों पर लिखा था

लव जिहाद होने नहीं देंगे निकिता जैसी बेटियां खोने नहीं देंगे
भारत की अब एक आस
लव जिहाद का हो पूर्ण विनाश
स्वयं जगकर करोड़ों को जगाना है
निकिता को न्याय दिलाना है
हाथरस पर हल्ला
मेवात पर मौन क्यों ?
लव जिहाद से बेटी बचाओ
बहुत हुआ मोमबत्ती और मार्च
अब नहीं आने देंगे बेटियों पर आंच।


इस मौन प्रदर्शन की अगुवाई डॉ निशा राणा मेधाविनी सिंधु सृजन संयोजिका ने की व 400 बहनें इस कार्यक्रम में शामिल हुईं। 40 स्थानों पर प्रदर्शन हुए जिसमें हर एक टोली में कम से कम 15 से 20 बहनें रहीं। इस कार्य को टि्वटर,फेसबुक, वाट्सएप के माध्यम से भी चलाया गया।

Advertise with us