नीतीश का चेहरा उतर गया है बिहार में अगली सरकार लोजपा और भाजपा की बनेगी- चिराग पासवान


चिराग पासवान ने अपनी प्रैस कॉंफ्रेंस में कहा कहा नीतीश कुमार का चेहरा उतरा हुआ है, प्रथम चरण के चुनाव में मुख्यमंत्री को जो फीडबैक मिला है उससे वे काफी निराश है और आज मैं एक बार फिर दावे के साथ कहता हूं कि भाजपा और लोजपा की सरकार बनेगी।नीतीश अब कभी भी बिहार के मुख्यमंत्री नही होंगे।हमारी पार्टी का प्रदर्शन राजनैतिक पंडितों को चौका देगा। मुंगेर की घटना में जिस तरह दुर्गा भक्तों पर पुलिसिया जुर्म हुआ उसपर नीतीश कुमार ने प्रतिक्रिया तक नही दी। सात निश्चय पूरी तरह लूट का एजेंडा रहा है। जदयू के नेता बीजेपी को हराने में लगे है देखिए भागलपुर के सांसद अजय मंडल खुलामखुल्ला बीजेपी प्रत्याशी का विरोध कर रहे हैं, ये हम शुरू से कह रहे है,कल ये बात सुशील मोदी ने खुले मंच से कही ।


नीतीश कुमार अवसरवादी राजनीति के माहिर खिलाड़ी हैं। मैं दावे के साथ कहता हूं कि चुनाव के बाद ये महागठबंधन के साथ होंगे और हार का ठीकरा बीजेपी पर फोड़ देंगे। बिहार में ये स्पष्ट है कि हर घर नल योजना में कितना लूट हुआ है, ये सब लोग जानते हैं ।

चिराग पासवान की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में वे नेता भी शामिल है जो हाल ही में लोजपा में शामिल हुए है,जिनमे,रामेश्वर चौरसिया,उषा विद्यार्थी, राजेन्द्र सिंह,समेत,भगवान सिंह कुशवाहा वहां मौजूद थे।

चिराग ने कहा मेरे पिताजी का 8 को निधन हुआ ।मैं 12 बजे रात में प्रथम चरण के उम्मीदवारों की लिस्ट बना रहा था। मेरे विसुअल को वायरल करके क्या जताना चाहते है मुख्यमंत्री । एक बार हस्पताल में भर्ती मेरे पिता को देखने तक नही गए । जदयू के कई नेता यह कह रहे है कि मेरे पिता के मरने से मुझे खुशी हुई है। इससे बड़ा शर्मनाक बयान क्या हो सकता है?


मैंने आज मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखकर अनुरोध किया है और उनसे आग्रह किया है कि वे बिहार के मूल मुद्दे से न भटकाये,व्यक्तिगत हमले करने से बचे।

Advertise with us