CM नीतीश कुमार ने दिए CBI जांच के आदेश, 29 लड़कियों के साथ हुआ था रेप

बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम रेप केस में सीएम नीतीश कुमार ने सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं। सीएम नीतीश कुमार ने चीफ सेक्रेटरी, प्रिंसिपल होम सेक्रेटरी और डीजीपी को आदेश दिया है कि वह इस मामले की जांच को सीबीआई को हैंडओवर कर दें। गौरतलब है कि बिहार के मुजफ्फरपुर में एक शेल्टर होम में 29 बच्चियों से रेप का मामला सामने आया है। वहीं पीड़िता बच्चियों ने अपनी एक साथी की पीट-पीटकर हत्या करने और उसके शव को दफनाने की भी बात कही थी।

जिसके बाद ये मामला बढ़ गया। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने इस मामले में सीबीआई जांच करने के आदेश की मांग की थी। गौरतलब है कि शेल्टर होम में पहले रह चुकी एक लड़की ने आरोप लगाया था कि उसकी एक साथी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी और उसे परिसर में दफन कर दिया गया एवं कई लड़कियों के साथ बलात्कार किया गया। इन आरोपों के बाद बिहार पुलिस ने जांच शुरु की है और शव को ढूंढ़ने के लिए उन्होंने बालिका आश्रय गृह के परिसर की खुदाई भी की।

बता दें कि इस साल मई में टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज के सोशल ऑडिट में इस मामले के पर्दा उठा। जिसके बाद पुलिस पूछताछ में पीड़िताओं ने ये सारी जानकारी दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मामले में साल 2013 से साल 2018 के बीच कई लड़कियां गायब हुई हैं। मामले में पुलिस ने 10 लोगों की गिरफ्तारी कर ली है।

Advertise with us