MP पप्पू यादव ने नीतीश-लालू पर किया बड़ा हमला

पटना : जन अधिकार पार्टी के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नोटबंदी के क्रम में बेनामी संपत्ति पर प्रहार किये जाने के कथन पर उनसे कहा है कि अगर वे सही मायने में बेनामी संपत्ति को बाहर लाना चाहते हैं तो पहले राजद प्रमुख लालू प्रसाद व उनके परिवार सहित अपने पार्टी के विधायकों और सांसदी की संपत्ति की जांच कराएं. पटना में आज संवाददाताओं को संबोधित करते हुए पप्पू ने नोटबंदी के क्रम में बेनामी संपत्ति पर प्रहार के नीतीश के कथन पर उनसे कहा कि वे सबसे इसकी शुरुआत उनकी संपत्ति की जांच से करें और उसके बाद राजद प्रमुख लालू प्रसाद एवं उनके परिवार के अन्य सदस्यों तथा अपने विधायक और सांसद के साथ-साथ अपने अधिकारियों की संपति का जांच कराएं.

Advertise with us