बिहार में छठे चरण में महिला शक्ति के बीच मुकाबला

anita-chaudhary

Anita Choudhary , senior journalist, 18 year of extensive in media field, worked with organization like , Newer, Sahara, News Nation , ETV Bharat , expertise in external affair, defence and indian political development.

बिहार अपडेट, पटना : 12 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के छठे चरण में बिहार में महिला उम्मीदवार सबसे अधिक संख्या में चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रहीं हैं। छठे चरण में वाल्मीकि नगर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, सीवान, गोपालगंज और महाराजगंज लोकसभा सीटों के लिए रविवार को वोट डाले जायेंगे।

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में पिछली बार की तुलना में दोगुनी महिला उम्मीदवार मैदान में हैं। वाल्मीकि नगर, पंश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, सीवान, गोपालगंज और महाराजगंज में इस बार 16 महिला उम्मीदवार हैं। इन सीटों पर 2014 में मात्र आठ महिलाएं चुनाव लड़ी थीं। शिवहर, वैशाली और सीवान की सीधी लड़ाई में महिलाओं के बीच ही ।. वैशाली में सबसे अधिक आठ महिला उम्मीदवार मैदान में हैं।

सबसे रोचक लड़ाई सीवान में है। यहां एनडीए से जदयू की कविता सिंह उम्मीदवार हैं। यहां पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब, कविता सिंह को कड़ी टक्कर दे रही हैं। वैशाली में लोजपा की बीना देवी और शिवहर में भाजपा की रामादेवी की महागठबंधन से करीबी लड़ाई है।

देखना दिलचस्प होगा कि आधी आबादी को राज्य के मतदाता कितना महत्व देते हैं। एक तरफ मोदी के नाम का सहारा है वहीं लालू भी आस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं। घरेलू कलह से जूझते लालू परिवार के लिए राष्ट्रीय फलक पर अपना दबदबा बनाये रखने का मौका है। यदि एन डी ए को पूर्ण बहुमत नहीं मिला तो गठबंधन की सरकार बनने की स्थिति में बेहतर सौदेबाजी हो सकेगी।

Advertise with us