1 जून से 30 जून तक होगा लॉकडाउन 5.0

बिहार अपडेट, पटना : केंद्र सरकार ने लॉकडाउन 5.0 की घोषणा कर दी है। गृह मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार लॉकडाउन 5.0 को 1 जून से लेकर 30 जून तक रखा जाएगा। इस दौरान कंटेनमेंट जोन के बाहर सरकार चरणबद्ध तरीके से लॉक डाउन खोलना शुरू कर देगी। इसके अलावा राज्य सरकारों को भी पूरी छूट दी गई है कि वो अपने अनुसार फैसले लें ताकि अर्थव्यवस्था को भी पटरी पर लाया जा सके। सरकार ने लॉकडाउन 5.0 में रहते हुए कंटेनमेंट जोन से बाहर सभी चीजें खोलने के लिए तीन चरण का जिक्र किया है। पहले चरण में पूजा स्थल, मॉल्स और रेस्टोरेंट को खोला जाएगा।

कैसा होगा बिहार में लॉक डॉउन 5.0 इसका फैसला बिहार सरकार आज लेगी। राज्य के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा कि लाकडाउन के संबंध में केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को बिहार में लागू करने के संबंध में रविवार को प्रदेश के सभी डीएम और एसपी के साथ मीटिंग होगी जिसमें इस बात का निर्णय होगा कि केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों का पालन किस तरह से राज्य के हालात देखते हुए किस प्रकार से किया जायेगा।

गौरतलब है कि केंद्र ने कुछ दिशा निर्देशों के साथ राज्य सरकारों को अपने राज्य में लॉक डॉउन को किस तरह से लागू करना है ये तय करने की छूट दी है। डीएम और एसपी के साथ की बैठक में सभी जिलों के मौजूदा हालात और वहां किस स्तर पर किन किन चीजों की छूट दी जाये। इस पर उनकी राय के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जायेगा। इस संबंध में शनिवार को भी सरकार के स्तर पर विचार विमर्श किया गया। शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी डीएम और एसपी, आइजी-डीआइजी और विभागीय प्रधान सचिवों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर 31 मई के बाद लॉकडाउन के प्रभावी होने के संबंध में फीडबैक लिया था। केंद्र सरकार ने लाकडाउन 5.0 के लिए नये गाइडलाइन जारी किये हैं।

राज्य में कोरोना के कारण बिगड़ते हालात के मद्देनजर जहां एक ओर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने जनता के स्वास्थ्य को लेकर चुनौती है वहीं दूसरी ओर दूसरे राज्यों से अपने घर वापिस लौटे श्रमिकों के रोजगार का प्रबंधन करना भी एक बड़ा काम है। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव समेत तमाम अधिकारियों को निर्देश दिया है कि बाहर से आये श्रमिकों के साथ ही यहां रह रहे लोगों के रोजगार की चिंता की जाये। उन्होंने शनिवार कोरोना महामारी से उबरने के लिए सरकार के स्तर पर की जा रही उपायों को लेकर समीक्षा बैठक में कहा कि बाहर से बड़ी संख्या में आये लोगों का स्किल मैपिंग कराया गया है। मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण के ज्यादा खतरे की संभावना वाले इलाके के लिये विशेष योजना बनाने का निर्देश दिया, साथ ही उस क्षेत्र में लोगों को निरंतर सजग एवं सतर्क रहने की हिदायत भी दी।

Advertise with us