LIVE : 350वें प्रकाश पर्व में शामिल होने दिल्ली से रवाना हुए PM मोदी, विशेष समागम में लेंगे भाग

-प्रकाशोत्सव में भाग लेने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नपहुंचे पटना

पर एसपीजी की टीम पहुंची, स्टेट हैंगर को सुरक्षा घेरे में लिया.

-पीएम के लंगर खाने के लिए सेवादारों ने की विशेष तैयारी. लंगर में बनाये गये विशेष पकवान

-पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षा के इंतजाम, स्टेट हैंगर से लेकर सड़क तक पुलिस की व्यापक व्यवस्था.

पटना : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरु गोविंद सिंह जी के 350वें प्रकाशोत्सव कार्यक्रम में भाग लेने के लिये आज पटना आ रहे हैं. एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वागत करेंगे. इस दौरान और भी कई वरिष्ठ राजनेता मौजूद रहेंगे. पीएम के आगमन और प्रस्थान के आधा घंटा पहले एयरपोर्ट से गांधी मैदान रूट बंद कर दिया जायेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना एयरपोर्ट पर 11.55 बजे पहुंचेंगे. इससे पहले ही 11.30 बजे गांधी मैदान तक रूट ब्लॉक कर दिया जायेगा. प्रधानमंत्री का काफिला एयरपोर्ट से राजभवन होते हुए ललित भवन. इनकम टैक्स होते हुए डाकबंगला, फ्रेजर रोड से गांधी मैदान पहुंचेंगे. वे एसबीआइ के सामने गेट नंबर एक से टेंट सिटी में प्रवेश करेंगे. इसके बाद वह दरबार हॉल में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. वह दो बजे के लगभग पुन: एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे.

दोपहर 1.30 बजे पुन: रूट का ब्लॉक किया जायेगा. इस दौरान सभी अप्रोच रोड बंद रहेंगे. वीर चंद पटेल पथ, बोरिंग केनाल रोड, एसकेपुरी, दरोगा राय प्रसाद पथ, बुद्ध मार्ग सहित म्यूजियम की तरफ से आने वाली सड़कों से वाहनों को मुख्य सड़क पर आने नहीं दिया जायेगा. पूरे रूट की नाकाबंदी रहेगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को प्रकाश पर्व के मौके पर गांधी मैदान आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. मिली जानकारी के अनुसार सुबह के 10:15 में दिल्ली एयरपोर्ट से पटना के लिए रवाना होंगे. 11 बजकर 55 मिनट पर में पटना एयरपोर्ट में उनका आगमन होगा. यहां से वे सड़क मार्ग से दोपहर 12:15 गांधी मैदान में कार्यक्रम में भाग लेने पहुंच जायेंगे. गांधी मैदान में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम कुल दो घंटे का है. इसके बाद दोपहर 2:35 बजे पटना एयरपोर्ट से पुन: दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे. 4:15 मिनट पर वह दिल्ली पहुंच जायेंगे.

Advertise with us