जोर – शोर से चल रही है निर्देशक सुरेंद्र मिश्रा व दीपक सिरके की पहली भोजपुरी फिल्‍म ‘लाल इश्‍क‘ की शूटिंग

पिछले कुछ वर्षों में भोजपुरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री ने दुनियाभर के फिल्‍मकारों को अपनी ओर आकर्षित करने लगा है। यही वजह है कि अब निर्माता – निर्देशक भोजपुरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री में रूचि लेने लगे है। इस वजह से आज सुपर स्‍टार अजय दीक्षित स्‍टारर भोजपुरी फिल्‍म ‘लाल इश्‍क‘ के जरिये बॉलीवुड के फेमस खलनायक दीपक सिरके पहली बार भोजपुरी सिनेमा से जुड़े हैं। इस फिल्‍म की शूटिंग इन दिनों जोर – शोर से महाराष्‍ट्र में की जा रही है। फिल्म के लेखक-निर्देशक सुरेंद्र मिश्रा हैं। बतौर निर्देशक सुरेंद्र मिश्रा की यह पहली भोजपुरी फिल्‍म है। इससे पहले वे कई फिल्‍मों की पटकथा लिख चुके हैं।
44176792_2191062301106508_8937241062192185344_n
विजॅसन (इंडिया) प्रा. लि. के बैनर तले बनने वाली इस फिल्‍म को लेकर सुरेंद्र मिश्रा ने कहा कि फिल्‍म ‘लाल इश्‍क‘ कई मायनों में खास है। अभी इसकी शूटिंग हम तेजी से पूरी कर रहे हैं, मगर हमने फिल्‍म की कहानी या संवाद को काफी मनोरंजक बनाया है। तकनीक के स्‍तर पर भी हम कांप्रोमाइज नहीं कर रहे हैं। फिल्‍म में गाने भी बेहद खूबसूरत हैं। सबसे खास बात ये कि बॉलीवुड के बेहतरीन खलनायक में से एक दीपक सिरके को हम भोजपुरी स्‍क्रीन पर लेकर आने में कामयाब रहे हैं। बांकी फिल्‍म की कास्टिंग बेहद स्‍ट्रांग है। हमारी पूरी टीम को इस फिल्‍म से काफी उम्‍मीदें हैं।
आपको बता दें कि फिल्‍म के निर्माता विजॅसन फिल्‍म्‍स हैं और निर्देशक सुरेंद्र मिश्रा हैं। फिल्‍म में अजय दीक्षित और प्रीति सिंह के अलावा दीपक सिरके, सुशील सिंह, देव  सिंह, आर डी शेख, पुष्‍पा वर्मा, बबिता सिंह और ग्‍लोरी मोहंता मुख्‍य भूमिका में हैं। छायाकंन करीम खत्री कर रहे हैं। फिल्‍म में एक्‍शन सिंह इज किंग (किंदर जी) का होगा। कोरियोग्राफी मयंक श्रीवास्‍तव करेंगे। गीत प्‍यारे लाल यादव (कवि जी), आजाद सिंह और रिजवान खान हैं। संगीतकार आजाद सिंह और अनुज तिवारी हैं। रिकॉर्डिंग ए. बी. स्‍टूडियो में हुई है। सिंगर राजा हसन, इंदु सोनाली और प्रियंका सिंह, खुशबू जैन, अलका झा, मोहन राठौर, आबिद और शिशिर हैं।

Advertise with us