तीसरे दिन भी जारी रहा आईआईएमसी के छात्रों का धरना, प्रशासन बात करने को नहीं तैयार


नई दिल्ली, 07 अप्रैल: भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) में चल रहा छात्रों का प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा। छात्र दिन-रात संस्थान में डेरा जमाए हुए हैं। लगातार तीसरे दिन भी छात्रों ने प्रसाशन के खिलाफ पोस्टर दिखा कर और नारे लगाकर अपना विरोध दर्ज करवाया। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा कि उनपर नजर रखने के लिए संस्थान सीसीटीवी कैमरे लगवा रहा है। छात्रों ने कहा कि वे प्रशासन के साथ बात करने को तैयार हैं लेकिन अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई भी बात करने नहीं आया। इस बीच छात्रों ने कहा है कि अगर किसी प्रकार कि कोई अप्रिय घटना छात्रों के साथ होती है तो उसका जिम्मेदार आईआईएमसी प्रशासन होगा। गौरतलब है कि आईआईएमसी के हिन्दी पत्रकारिता, उर्दू पत्रकारिता, रेडियो और टीवी पत्रकारिता और अंग्रेजी पत्रकारिता विभाग के छात्र संयुक्त रूप से धरना दे रहे हैं। छात्रों की प्रशासन से मांग है कि उनकी सभी प्रायोगिक कक्षाएँ ऑफलाइन कराई जाएँ। साथ ही पहले सेमेस्टर में ली गई फीस का 50 प्रतिशत दूसरे सेमेस्टर की फीस में समायोजित की जाए, क्योंकि पहले सेमेस्टर में ऑफलाइन की फीस वसूली गई थी लेकिन सभी कक्षाएँ ऑनलाइन कराई गईं। साथ ही छात्रों का कहना है कि प्रशासन सभी मांगों पर लिखित आश्वासन दे।

Advertise with us